मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जिले से तीन प्रतिभागियों ने लिया प्रशिक्षण

युवा एवं पर्यावरण क्लब कार्यशाला   हरियाणा राज्य के सभी जिलों के राजकीय प्राथमिक, माध्यमिक एवं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के साथ-साथ निजी विद्यालयों में नवाचार परियोजना 'युवा एवं पर्यावरण क्लब, इको क्लब फॉर मिशन लाइफ' का गठन किया जा...
प्रशिक्षण कार्यशाला में जिला यमुनानगर की रिपोर्ट प्रस्तुत करते समन्वयक। -हप्र
Advertisement

युवा एवं पर्यावरण क्लब कार्यशाला

 

हरियाणा राज्य के सभी जिलों के राजकीय प्राथमिक, माध्यमिक एवं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के साथ-साथ निजी विद्यालयों में नवाचार परियोजना 'युवा एवं पर्यावरण क्लब, इको क्लब फॉर मिशन लाइफ' का गठन किया जा चुका है। 'पर्यावरण के लिए जीवन शैली' तर्ज पर इन क्लबों को सुचारु व प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के लिए भारत सरकार द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश एवं संचालन प्रक्रिया के प्रशिक्षण हेतु तीन दिवसीय कार्यशाला में जिला यमुनानगर से एपीसी डॉ. धर्मवीर सिंह, जिला समन्वयक नितिन वालिया व दर्शन लाल ने भाग लिया। यह कार्यशाला श्री जयराम विद्यापीठ कुरुक्षेत्र में 23 से 25 जुलाई तक चली।

Advertisement

सहायक परियोजना समन्वयक यमुनानगर डॉ. धर्मवीर सिंह खटकड़ ने बताया कि इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के अंतर्गत यह अभियान विद्यार्थियों को पर्यावरण से जोड़ने हेतु चलाया जा रहा है। इसके तहत हरियाणा राज्य के सभी विद्यालयों में 'एक पौधा माँ के नाम' मुहिम शुरू हो चुकी है, यहां पौधारोपण व उसका संरक्षण भी सुनिश्चित किया जाएगा।

जिला समन्वयक (एलिमेंट्री) दर्शन लाल ने बताया कि इस कार्यशाला में युवा एवं पर्यावरण क्लबों की स्थापना, संचालन, विद्यालय स्तरीय गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन, क्लब कॉर्नर की स्थापना, टेंट लगाना, प्राथमिक उपचार, सुरक्षा उपाय, पर्यावरणीय दिवसों का आयोजन, मिशन लाइफ से जुड़ी गतिविधियाँ तथा प्रमुख विषयों पर समर विंटर एडवेंचर व नेचर स्टडी कैंप योजना जैसे विषयों पर गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

जिला समन्वयक (माध्यमिक व वरिष्ठ माध्यमिक) नितिन वालिया ने बताया कि इस कार्यशाला में नवाचार संगीत रूपक राग-रागनियों के माध्यम से पर्यावरण चेतना जागरण करने का भी प्रशिक्षण दिया गया।

Advertisement
Show comments