लापता तीन बच्चे हरिद्वार से बरामद
आठ मरला चौकी पुलिस ने आजाद नगर कॉलोनी से एक साथ लापता हुए तीन बच्चों को महज 18 घंटे के दौरान सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों ने पानीपत पुलिस का आभार जताया। पुलिस...
Advertisement
आठ मरला चौकी पुलिस ने आजाद नगर कॉलोनी से एक साथ लापता हुए तीन बच्चों को महज 18 घंटे के दौरान सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों ने पानीपत पुलिस का आभार जताया। पुलिस ने तीनों बच्चों को हरिद्वार में हर की पौड़ी से बरामद किया। आठ मरला चौकी इंचार्ज एसआई रोबिन ने बताया कि 20 अगस्त को रात करीब 11 बजे चौकी में आजाद नगर निवासी दो व्यक्तियों ने बच्चों के लापता होने बारे शिकायत दी। एक ने बताया उसका 15 वर्षीय बेटा कक्षा दसवी कक्षा में पढ़ता है। दूसरे ने बताया उसका 16 वर्षीय बेटा भी दसवी कक्षा में पढ़ता है। दोनों सजंय कॉलोनी में स्थित एक स्कूल में पढ़ते है।
Advertisement
Advertisement
×