फरीदाबाद में भड़ाना परिवार की तीन पीढ़ियों ने किया रक्तदान
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत आयोजित रक्तदान शिविर में एक ही परिवार के दादा, बेटा और पोते ने एक साथ रक्तदान किया। अपनी भावी पीढ़ी को रक्तदान के महत्व के बारे में संदेश देते हुए भाजपा के अटल कमल कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित रक्तदान शिविर में जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना, उनके बेटे करतार भड़ाना, पोते सहज भड़ाना ने एक साथ रक्तदान किया। इस मौके पर तीनों ने यह संदेश दिया कि रक्तदान जरूर करना चाहिए, ताकि जरूरतमंदों की जान बचाई जा सके।
इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि उन्होंने पूर्व में कई बार रक्तदान किया है और अपने बेटे से भी कराया है। अब पोते से भी रक्तदान करा रहे हैं। उन्हें बड़ी खुशी होती है जब उनका रक्त किसी के काम आता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर उनके बेटे एवं पोते सहित उन्होंने जो रक्तदान किया है उससे वह बड़े उत्साहित हैं और आगे भी उनको मौका मिलेगा वह पीछे नहीं हटेंगे।