एमएम पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
एमएम पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। समारोह में महिला थाना प्रभारी सुनीता देवी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उन्होंने विद्यार्थियों को मोबाइल से दूरी बनाकर पढ़ाई पर ध्यान देने तथा...
एमएम पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। समारोह में महिला थाना प्रभारी सुनीता देवी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उन्होंने विद्यार्थियों को मोबाइल से दूरी बनाकर पढ़ाई पर ध्यान देने तथा अनुशासन में रहकर प्रत्येक कार्य को बेहतर ढंग से करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की शुरुआत रोमांचक रिले रेस से हुई। इसके बाद आयोजित फैंसी ड्रेस प्रस्तुति में बच्चों ने आकर्षक प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) जैसी खेल स्पर्धाएं भी शामिल रहीं, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया। स्कूल में आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं में कबीर हाउस ने ओवरऑल प्रथम स्थान हासिल किया। विजेता एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों को मेडल और पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर आर.वी. भारद्वाज, प्रिंसिपल सुषमा गौर और अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

