रास्ता रोककर जानलेवा हमला करने के तीन आरोपी गिरफ्तार
थाना औद्योगिक सेक्टर-29 पुलिस टीम ने चचेरे भाई के साथ बाइक से घर जा रहे प्राइवेट स्कूल बस के ड्राइवर पर रास्ता रोककर जानलेवा हमला करने के आरोप में 3 लोगों को सोमवार शाम गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान...
Advertisement
थाना औद्योगिक सेक्टर-29 पुलिस टीम ने चचेरे भाई के साथ बाइक से घर जा रहे प्राइवेट स्कूल बस के ड्राइवर पर रास्ता रोककर जानलेवा हमला करने के आरोप में 3 लोगों को सोमवार शाम गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गांव सिवाह निवासी मोहित व मांडी गांव निवासी अमित व मनीष के रूप में हुई है। थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनिल ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने नामजद अपने अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देना स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी मोहित ने बताया कि मारपीट की रंजिश रखते हुए उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मंगलवार को तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। इस संबंध में गांव सिवाह निवासी सागर ने पुलिस शिकायत को शिकायत दी थी।
Advertisement
Advertisement