मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नशा विरोधी मुहिम में लगे भाजपा नेता को धमकी

जिले में नशा विरोधी मुहिम चलाने वाले भाजपा नेता भवानी सिंह को किसी ने फोन पर इस मुहिम को बंद करने और एेसा न करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। भाजपा नेता भवानी सिंह महाशक्ति ट्रस्ट बनाकर उसके...
Advertisement

जिले में नशा विरोधी मुहिम चलाने वाले भाजपा नेता भवानी सिंह को किसी ने फोन पर इस मुहिम को बंद करने और एेसा न करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। भाजपा नेता भवानी सिंह महाशक्ति ट्रस्ट बनाकर उसके बैनर तले नशा विरोधी मुहिम चला रहे हैं। भवानी सिंह जिले के गांवों में जाकर युवाओं को एकजुट करके कमेटी का गठन करके नशा छुड़ाने का प्रचार कर रहे हैं। बुधवार को अपने कार्यालय में भवानी सिंह ने बताया कि उनकी यह मुहिम कुछ प्रभावशाली लोगों को रास नहीं आ रही। इसलिए उन्हें व उनके परिवार को धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उन्होंने कॉलेज के पास रखे एक खोखे पर नशा बेचने की सूचना मिली थी, उसे प्रशासन की मदद से अवैध रूप से रखे उस खोखे को उठवा दिया था। जिसके बाद उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि खोखा मालिक सहित कुछ लोग उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने 4 अगस्त को मेल के माध्यम से जिला पुलिस अधीक्षक से लेकर मुख्यमंत्री को इस घटना के बारे अवगत कराया था तथा मेरे परिवार की सुरक्षा की मांग की थी। उन्होंने बताया कि इस बारे 72 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की। भवानी सिंह ने मांग की है कि उनकी पत्नी के फोन पर उन्हें धमकी देने वालों के खिलाफ तुरंत कारवाई हो। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी नशा विरोधी मुहिम ऐसे ही चलती रहेगी ।

Advertisement
Advertisement