पूर्व मंत्री असीम को हजारों महिलाओं ने बांधी राखी
रक्षाबंधन पर्व के मौके पर पंचायत भवन में शनिवार को हजारों महिलाओं ने पूर्व मंत्री असीम गोयल को राखी बांधी और आशीर्वाद दिया। करीब 5 हजार से ज्यादा राखियां असीम गोयल की कलई पर बांधी गईं। सुबह से ही पंचायत भवन के मुख्य द्वार पर महिलाओं की कतारें लगनी शुरू हो गईं। सैकड़ों नहीं, बल्कि हजारों की संख्या में पहुंचीं इन बहनों के हाथों में रंग-बिरंगी राखियां और मिठाइयों थीं। पंचायत भवन के हॉल से लेकर बरामदे और बाहर तक बहनों की भीड़ लगी रही। कई बुजुर्ग माताओं ने गोयल को राखी बांधकर दीर्घायु होने का आशीर्वाद दिया। सभी महिलाओं को असीम ने स्नेहपूर्वक उपहार भेंट किए। असीम गोयल ने कहा कि वह खुद को बेहद भाग्यशाली मानते हैं कि आज हजारों बहनों ने आशीर्वाद दिया और रक्षासूत्र बांधा। उनकी कलाई पर बंधी हर राखी एक जिम्मेदारी की तरह है, जो उन्हें बहनों के सम्मान और सुरक्षा के लिए और अधिक समर्पित बनाती है।