पूर्व सीएम ओपी चौटाला की प्रथम पुण्यतिथि पर हजारों प्रशंसक देंगे श्रद्धांजलि : अर्जुन
रानियां विधायक ने ऐलनाबाद हलके के कार्यकर्ताओं से की बैठक
रानियां के विधायक अर्जुन सिंह चौटाला ने कहा कि पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला की पहली पुण्यतिथि पर 20 दिसंबर को सिरसा के तेजाखेड़ा फार्म हाउस पर सुबह 11 बजे प्रदेशभर से उनके हजारों प्रशंसक पहुंचकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इस दौरान उनके समाधिस्थल पर उनकी 12 फुट की प्रतिमा का भी अनावरण किया जाएगा। वे रविवार को डबवाली रोड स्थित इनेलो जिला कार्यालय में ऐलनाबाद हलके के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इनेलो जिलाध्यक्ष जसवीर सिंह जस्सा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विधायक अर्जुन सिंह चौटाला ने कहा कि 20 दिसंबर को ओमप्रकाश चौटाला के पुराने राजनीतिज्ञ भी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देंगे।
इनेलो जिलाध्यक्ष जसवीर सिंह जस्सा ने कहा कि ओपी चौटाला ने जिस प्रकार इंडियन नेशनल लोकदल संगठन को मजबूती दी, वह पूरे देश में चर्चित रहा। जस्सा ने कहा कि चौधरी देवीलाल व पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के दिखाए मार्ग पर चलते हुए इनेलो आज भी इनेलो सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला के नेेतृत्व में शोषित वर्गों को उनके अधिकार दिलाने के लिए संघर्षरत है। बैठक में होशियार सिंह खोड, महेंद्र बाना, प्रवक्ता महावीर शर्मा, देवेंद्र कृपालपट्टी, सुरेंद्र सिंह सिद्धु, जगदेव सरपंच मल्लेकां, सुरेश रोड, अशोक ब्यूटी, अशोक हंजीरा, अनिल भादू, जिल पार्षद प्रतिनिधि जयवीर शीलू, जयवीर यादव, आनंद सिहाग व धर्मवीर पारीक मौजूद थे।

