मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आंधी से भड़की आग से हजारों एकड़ में गेहूं के फाने-तूड़ी जली

फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कई डेरों में आग को फैलने से रोका
गुहला चीका में आंधी से गिरी गुहला रेस्ट हाउस की दीवार। -निस
Advertisement

गुहला चीका, 19 अप्रैल (निस)

उपमंडल गुहला के गांव मस्तगढ़ में शुक्रवार देर शाम आई तेज आंधी से खेतों में आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग गांव चक्कू लदाना, मेघा माजरा, थेह खरक व पहाड़पुर के खेतों तक पहुंच गई। गांव के बाहर बने कई डेरे भी आग से घिर गए। डेरों में आग लगने की सूचना मिलते ही चीका फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और डेरों को आग से सुरक्षित किया। चीका फायर ब्रिगेड के इंचार्ज सतपाल ने बताया कि उन्हें शुक्रवार शाम गांव मस्तगढ़ के खेतों में आग लगने की सूचना मिली थी। तुरंत बाद 3 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग से किसी भी प्रकार का जानी नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन एक किसान की तूड़ी जल गई व 3-4 गांवों के खेतों में सैकड़ों एकड़ में खड़े गेहूं के फाने जल गए। उधर, गांव भूंसला के खेतों में भी आंधी के दौरान आग लग गई। आग की चपेट में आने से पिहोवा के गांव दिवाना के खेतों में बना एक नया मकान बुरी तरह से जल गया।

Advertisement

गुहला रेस्ट हाउस की दीवार गिरी

शुक्रवार शाम आई तेज आंधी से रेस्ट हाउस गुहला की चारदिवारी का एक हिस्सा ढह गया। रेस्ट हाउस में कार्यरत कर्मचारी ने बताया कि 2 साल पहले आई आंधी में दीवार के इस हिस्से पर एक पेड़ गिर गया था, जिसके चलते दीवार कमजोर हो गई थी और गत रात तेज हवाओं से यह 60 फुट लंबी दीवार ढह गई।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News