इस बार बाढ़ से सबसे कम नुकसान हुआ : कृष्ण बेदी
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि इस बार बाढ़ के दौरान प्रदेश सरकार और प्रशासन की ओर से जो मुस्तैदी दिखाई गई, वह अभूतपूर्व रही। उन्होंने दावा किया कि इस बार बाढ़ से सबसे कम नुकसान हुआ और इसका श्रेय प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और स्वयं सरकार की सक्रियता को जाता है, जिन्होंने मैदान में रहकर जनता के बीच काम किया और त्वरित राहत पहुंचाई। कैबिनेट मंत्री बेदी बृहस्पतिवार को अपने निवास पर इलाका वासियों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि यह किसी से छिपा नहीं है कि सरकार ने हरियाणा ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों में भी खाद्य सामग्री और आर्थिक सहायता भेजी है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि हमारी सरकार सिर्फ बयान नहीं, बल्कि काम करती है। मंत्री ने कहा कि अपराध की प्रदेश में कोई जगह नहीं। सरकार आम नागरिकों की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
नरवाना की प्रगति को लेकर मंत्री ने कहा कि जींद जिले के सफाई के मामले में गांव सिंघवाल को प्रथम स्थान मिला है और यह शुरुआत भर है। हम हलके के सभी 61 गांवों को इसी प्रकार मॉडल गांव के रूप में विकसित करना चाहते हैं। सभी सरपंचों को फ्री हैंड दिया है। जो भी बजट चाहिए, सरकार दे रही है, हमारा लक्ष्य है कि नरवाना विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में प्रदेश के अन्य क्षेत्रों से पीछे न रहे। बेदी ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ पर कहा कि यह योजना 25 सितंबर को मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा पंचकूला से लॉन्च की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत उन परिवारों की बेटियों को 2100 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे, जिनकी सालाना आमदनी 1 लाख से कम है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दिनेश गोयल, भाजपा नेता मोहनलाल गर्ग, धर्मवीर बात्ता, अनिल शर्मा, विकेश तागरा, डाॅ. पुरूषोतम शर्मा, सत्यवान शर्मा, सुरेंद्र प्रजापति, सुरेंद्र हथो, प्रमोद शर्मा, रिछपाल शर्मा, ओम प्रकाश थुआ, ईश्वर गोयल, बलदेव वाल्मीकि, सुरेश पांचाल, राजेश शर्मा मौजूद रहे।