Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Sonipat Mayor Election : भाजपा की सबसे बड़ी जीत सोनीपत से होगी : राजीव जैन

This love and blessings of the public is my earning of 38 years : jain
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत में शुक्रवार को जनसंपर्क अभियान के दौरान आयोजित कार्यक्रम में मौजूद मेयर प्रत्याशी राजीव जैन, विधायक कृष्णा गहलावत व विधायक देवेंद्र कादियान।-हप्र
Advertisement

सोनीपत, 21 फरवरी (हप्र) : भाजपा के मेयर प्रत्याशी राजीव जैन ने कहा कि प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव में ( Sonipat Mayor Election ) भाजपा की सबसे बड़ी जीत सोनीपत से होगी। उन्होंने कहा कि आज मेरे साथ सोनीपत की जनता विकास के लिए मेयर का उप चुनाव लड़ रही है। जनता से मिल रहा प्यार और आशीर्वाद एक दिन की नहीं बल्कि मेरी 38 सालों की कमाई है।

Sonipat Mayor Election : शुक्रवार को इन जगहों पर किया प्रचार

राजीव जैन ने शुक्रवार को मुरथल रोड मार्केट, दिल्ली कैंप, ओल्ड डीसी रोड, रेलवे रोड, सेक्टर-14 कम्युनिटी सेंटर, गांव शाहपुर, गांव शामाबाद, कैलाश कॉलोनी, शास्त्री पार्क, सरदारों वाली गली, वाल्मीकि बस्ती सुभाष नगर, कच्चे क्वार्टर में आयोजित सभा में जनता से आशीर्वाद मांगा।

Advertisement

जनता से मांगा आशीर्वाद

मेयर प्रत्याशी राजीव जैन ने चुनावी सभाओं में भावुक होते हुए कहा कि पिछले चार दशक से आप लोग मेरे साथ हैं। आप लोगों ने न तो मुझे छोड़ा है और न मैंने आप लोगों को छोड़ा है। इतने लंबे समय तक हम यहां हैं, इसका श्रेय सोनीपत की जनता को जाता है। सोनीपत की जनता ने अपना मन बना लिया।

प्रदेश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की नीतियों पर पूरा भरोसा है। जैन ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिये एक समान कार्य कर रही है। सभी वर्गों के विकास और भलाई के लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि निकाय चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों की रिकॉर्ड तोड़ जीत होगी।

Sonipat Mayor Election : ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर विधायक कृष्णा गहलावत, विधायक देेवेंद्र कादियान, पूर्व मंत्री कविता जैन, पूर्व विधायक अनिल ठक्कर, डॉ. ओमप्रकाश आत्रेय, अशोक अरोड़ा, योगेश पाल अरोड़ा, तरुण देवीदास, गौरव भोला, सुरेंद्र मदान, मुकेश बत्रा, प्रदीप खन्ना, अनिल सैनी, रवि राणा, संजय मलिक आदि भी मौजूद रहे।

प्रदेशभर में भाजपा अपने काम के दम पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी : राजीव जैन

Advertisement
×