विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि का यह स्वर्णिम काल : कंवरपाल
पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को बताने के लिए भाजपा की ओर से जगाधरी में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
पटरी मोहल्ला, अरनौली, भारत सेवक नगर, गौरी शंकर मंदिर आदि जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों में आमजन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 11 साल की उपलब्धियां के बारे में अवगत कराया। कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि इन 11 वर्षों में विकास का काम हुआ है। भारत की अर्थव्यवस्था 2 ट्रिलियन डॉलर थी, लेकिन आज वह 2 ट्रिलियन से बढ़कर 4.3 ट्रिलियन बन गई है।
उन्होंने कहा कि यह कार्यकाल विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धी का स्वर्णिम काल बन रहा है। भाजपा किसान हितैषी सरकार है। अन्नदाताओं को डीबीटी द्वारा आर्थिक रूप से सशक्त किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी, कृष्ण खदरी, प्रियंक शर्मा, ललित काम्बोज, पार्षद जयंत स्वामी, रीना रस्तोगी, रूचि काम्बोज, अंकित गोयल, भानू प्रताप सिंह, विपुल गर्ग, दीपक शर्मा, ललित गुप्ता, शुभम गर्ग आदि मौजूद रहे।