इस ऐतिहासिक कदम से होगा ओबीसी समाज का सशक्तीकरण : मदन चौहान
हरियाणा सरकार ने मानसून सत्र में पिछड़ा वर्ग आयोग (संशोधन) बिल पेश कर ओबीसी समाज के सशक्तीकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया है। पूर्व मेयर एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, ओबीसी मोर्चा, भाजपा हरियाणा मदन चौहान ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी का आभार व्यक्त किया। मदन चौहान ने कहा कि इस बिल से आयोग को अब केवल सलाहकार भूमिका से आगे बढ़ाकर वास्तविक शक्तियां प्रदान की जा रही हैं। आयोग ओबीसी समाज के संरक्षण, कल्याण और विकास से जुड़े ठोस कदम उठाने के लिए अधिकृत होगा। यदि किसी भी स्तर पर पिछड़े वर्गों के अधिकारों का हनन होता है तो आयोग शिकायतों की जांच कर उसे संबंधित अधिकारियों के समक्ष रख सकेगा। मदन चौहान ने कहा कि यह ऐतिहासिक निर्णय महात्मा गांधी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. भीमराव अंबेडकर के उस सपने को साकार करेगा। उन्होंने कहा कि इस कदम से हरियाणा के लाखों ओबीसी परिवारों को सीधा लाभ पहुंचेगा और यह सामाजिक न्याय तथा समावेशी विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।