असंख्य वीरों के बलिदान की याद दिलाता है ये दिन : महीपाल ढांडा
शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि 15 अगस्त का यह दिन केवल कैलेंडर की तारीख नहीं, बल्कि वह दिन है जो हमें मां भारती के असंख्य वीरों के बलिदान की याद दिलाता है। उन वीरों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर और असहनीय यातनाएं सहन कर हमें आजादी दिलवाई थी। शिक्षा मंत्री पुलिस लाइन में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण के उपरांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने समारोह में पहुंचते ही राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। समारोह में पहुंचने से पहले मुख्य अतिथि ने शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मुख्य अतिथि ने जिला प्रशासन को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसमें से 21 हजार रुपये परेड का नेतृत्व कर रहे डीएसपी ललित यादव को, 11 हजार रुपये मुख्य ड्रिल इंस्ट्रक्टर एएसआई अजय को देने की घोषणा की।
गौशालाओं को आज मिलेंगे चारा राशि के चेक
पानीपत (हप्र) :
चौटाला रोड स्थित कर्मयोगी श्री कृष्ण गौशाला के प्रधान एवं गौशाला महासंघ के पानीपत जिला प्रधान रविंद्र कादियान ने बताया कि रविवार को सुबह शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा सिवाह गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में गौ सेवा आयोग द्वारा दी जाने वाली चारा राशि के अनुदान के चेक गौशाला प्रतिनिधियों को वितरीत करेंगे। उन्होंने बताया कि सिवाह गौशाला में पानीपत ग्रामीण हलके की गौशालों के प्रतिनिधियों को ही चेक दिये जाएगे। कादियान ने बताया कि पहले चारा अनुदान की राशि सीधे गौशालाओं के बैंक खातों में आ जाती थी, लेकिन इस बार जिला के चारों हलकों में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करके गौशाला प्रतिनिधियों को संबंधित हलकों के विधायकों द्वारा चारा राशि के चेक वितरीत किये जा रहे है। मंत्री महीपाल ढांडा सिवाह गौशाला में पौधारोपण भी करेंगे। कार्यक्रम में सिवाह गौशाला के संरक्षक एवं गांव सिवाह के सरपंच आर्य रणदीप कादियान सहित ग्रामीण हलकों की गौशालाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।