Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘यह दिन गौरवशाली इतिहास को याद करने का दिन’

कैथल, 14 जुलाई (हप्र) रोड़ समाज की अहम बैठक जिला परिषद अध्यक्ष कर्मबीर कौल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें रोड़ समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस अवसर पर कर्मबीर ने संबोधित करते हुए कहा कि 2 अगस्त...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कैथल, 14 जुलाई (हप्र)

Advertisement

रोड़ समाज की अहम बैठक जिला परिषद अध्यक्ष कर्मबीर कौल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें रोड़ समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस अवसर पर कर्मबीर ने संबोधित करते हुए कहा कि 2 अगस्त को 152 डी हाईवे के नजदीक जस्मीन पैलेस में कौल बादली बलिदान दिवस मनाया जाएगा। जिसमें प्रदेश भर से रोड़ समाज के लोग भाग लेंगे। इसके लिए समाज के लोगों द्वारा प्रत्येक गांव में जाकर निमंत्रण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2 अगस्त का दिन रोड़ समाज के लिए काफी अहमियत रखता है क्योंकि यह दिन रोड समाज के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है, जो हमें अपने पूर्वजों के बलिदान को याद रखने और उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतरने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि यह दिन न केवल शहीदों को याद करने का अवसर है, बल्कि बिरादरी में एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देता है। कर्मबीर ने कहा कि यह दिन रोड़ समुदाय के गौरवशाली इतिहास और बलिदानों को याद करने का एक अवसर है। इस दिन रोड़ समाज के लोग एकजुट होकर अपने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि कौल में क्षत्रीय राजा रोड़ की प्रतिमा लगाने के लिए आपसी सहमति बनाई गई है । इस अवसर पर पूर्व विधायक मक्खन सिंह, पूर्व सरपंच शेर सिंह, पूर्व सरपंच गुलाब सिंह, नरेश आढती, मास्टर पवन कुमार, महावीर मैहला,जयसिंह प्रधान, बलवंत सिंह, कंवर सिंह, राजवीर नंबरदार, जितेंद्र टाया, रणवीर आर्य, दिलीप सिंह, मुख्तार सिंह, डॉक्टर मलखान सिंह, पूर्व पंच रणधीर धीरा भी मौजूद थे।

Advertisement
×