मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

योग के प्रचार-प्रसार का यह अभियान अब योग युद्ध बन चुका है : साध्वी देविप्रया

कुरुक्षेत्र, 16 जून (हप्र) कल रात्रि 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के संदर्भ में पतंजलि योग समिति के मुख्य केन्द्रीय प्रभारियों के सान्निध्य में ऑनलाइन बैठक का विशेष आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता महिला पतंजलि योग समिति की मुख्य केन्द्रीय प्रभारी...
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 16 जून (हप्र)

कल रात्रि 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के संदर्भ में पतंजलि योग समिति के मुख्य केन्द्रीय प्रभारियों के सान्निध्य में ऑनलाइन बैठक का विशेष आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता महिला पतंजलि योग समिति की मुख्य केन्द्रीय प्रभारी साध्वी देवप्रिया ने की। उन्होंने कहा कि 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर महाराज के सान्निध्य में होने वाले कार्यक्रम में हमें कीर्तिमान गढ़ने हैं तथा योग दिवस को ऐतिहासिक बनाना है। उन्होंने कहा कि योग के प्रचार-प्रसार का यह अभियान अब योग युद्ध बन चुका है, जिसमें प्रत्येक स्वयंसेवक को पूरे जोश के साथ जुड़ना है। बैठक में ग्राम/ब्लॉक में कार्य कर रहे सभी पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय स्तर पर कार्यरत सक्रिय कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही। बैठक में अभी तक की गई तैयारियों की भी समीक्षा की गई।

Advertisement

गांव कन्थला, तिकोना पार्क-पलवल, ग्रीन सिटी-लाडवा, गांव हमीदपुर, राजेन्द्र नगर-कुरुक्षेत्र, विकास नगर, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय मार्केट, पिहोवा के गांव भेरिया, गांव भटेरी, गांव रुआ में स्वामी कोशल देव, इन्द्र देव, विनय ने योग कक्षा संचालित कर ग्रामवासियों को आमंत्रित किया। साध्वी देववाणी, साध्वी देवगरिमा, हरियाणा की महिला पतंजलि योग समिति राज्य प्रभारी अमर रवीश, राज्य सोशल मीडिया प्रभारी प्रो. निरूपमा भट्टी, कुरुक्षेत्र की जिला प्रभारी बहन मंजू नरवाल, हरियाणा राज्य संवाद प्रभारी बहन प्रेमलता चिकारा, फरीदाबाद टीम से बहन संध्या, प्रेमलता, सुप्रभा, मुकेश लता, मिथलेश, कुसुम लता, उर्मिला, पेहोवा में बहन किरण, रेणू, मनोरमा, कृष्णा, पतंजलि योग समिति के युवा प्रभारी अनिल गुप्ता, मीडिया प्रभारी विकास भटनागर, शहरी प्रभारी अनिल राणा, तहसील प्रभारी अजय पोपली, पतंजलि योग समिति जिला झज्जर के प्रभारी गुरमीत सिंह, जोगिंदर दलाल, जयप्रकाश आर्य, भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी कुलवंत सिंह आदि ने योग कक्षाओं के साथ-साथ प्रचार कार्य में सहयोग किया।

Advertisement