शादी समारोह में फायरिंग का तीसरा आरोपी काबू, लाइसेंसी बंदूक बरामद
समालखा, 12 जुलाई (निस)
गांव जौरासी खालसा में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान मची भगदड़ में युवक को चोट लगने के मामले में तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान हिसार के मिर्चपुर गांव निवासी सतीश के रूप में हुई है। थाना समालखा प्रभारी सब इंस्पेक्टर दीपक ने जानकारी दी कि आरोपी सतीश ने पुलिस को बताया कि उसके पास लाइसेंसी डोगा बंदूक है। वह फतेहगढ़ छाना निवासी तकदीर के पास सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करता है। जहा तकदीर के दोस्त गांव श्यामलो निवासी शिवम के साथ उसकी भी जान पहचान हो गई। फरवरी में शिवम अपने किसी दोस्त की शादी में हथियार के साथ फोटो खिंचवाने की बात बोलकर उससे डोगा बंदूक ले गया था। शादी के बाद 10 फरवरी को शिवम तकदीर के घर आकर उसे डोगा बंदूक दे गया था। बाद में तकदीर के घर पुलिस आई। इसके बाद उसे पता लगा कि शिवम ने शादी में डोगा बंदूक से अपने दोस्तों से फायर कराया है। पुलिस ने आरोपी सतीश को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया। प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रदीप ने बताया कि उक्त मामले में पहले दो आरोपियों श्यामलो निवासी शिवम व सोनीपत के भैंसवान गांव निवासी मोहित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।