डीबीके इंटरनेशनल स्कूल में लगायी थिंकफेस्ट प्रदर्शनी
डीबीके इन्टरनेशनल स्कूल नरवाना में शनिवार को थिंकफेस्ट-वार्षिक विषय क्लब प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कक्षा नर्सरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों ने अंग्रेज़ी, गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, हिन्दी और सूचना प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न विषयों पर मॉडलों, चार्ट, स्मार्ट बोर्ड...
डीबीके इन्टरनेशनल स्कूल नरवाना में शनिवार को थिंकफेस्ट-वार्षिक विषय क्लब प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कक्षा नर्सरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों ने अंग्रेज़ी, गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, हिन्दी और सूचना प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न विषयों पर मॉडलों, चार्ट, स्मार्ट बोर्ड प्रेज़ेंटेशन और कार्यशील मॉडलों के माध्यम से अपनी रचनात्मकता और ज्ञान का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि खंड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र आज़ाद, विशिष्ट अतिथि डीबीके संस्थान चेयरमैन दीवान बालकृष्ण, प्राचार्य सुशीला, शिक्षाविद् और पूर्व प्राचार्य बलजीत गोयत सहित क्षेत्र के कई गणमान्य शिक्षाविदों की उपस्थिति में हुआ। अतिथियों ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों को देखकर उनकी वाकपटुता और आत्मविश्वास की सराहना की।
विद्यालय निदेशक राजेश शर्मा ने कहा कि डीबीके का उद्देश्य विद्यार्थियों को 21वीं सदी की चुनौतियों के लिए तैयार करना है, जहां क्रिटिकल थिंकिंग, क्रिएटिविटी और आईसीटी कौशल महत्वपूर्ण हों। चेयरमैन दीवान बालकृष्ण ने एआई लैब्स, समृद्ध पुस्तकालय और स्टाफ रेज़िडेंस जैसी भावी योजनाओं की जानकारी दी। लगभग 500 अभिभावकों और आगंतुकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्राचार्या प्रिया कुकरेजा ने शिक्षकों और टीम के कठिन परिश्रम की सराहना की।

