घर में घुसकर चोरों ने उड़ाये नगदी, गहने
घरौंडा, 10 फरवरी (निस)
वार्ड नंबर 15 स्थित गुरुद्वारे वाली गली में चोरों ने 1.30 लाख की नकदी व गहनों पर हाथ साफ कर दिया। घटना के वक्त घर के सदस्य पड़ोसी के घर गए हुए थे, जब वे लौटकर आए तो देखा कि उनके घर से दो युवक बाहर निकल रहे थे, जिनमें से एक के हाथ में तेजधार हथियार था। आरोपी ने पीड़ित को धमकी दी और दोनों मौके से भाग गए, लेकिन पड़ोस के लड़कों ने एक को काबू कर लिया। जब पीड़ित ने अंदर जाकर देखा तो कमरे का दरवाजा खुला था और अलमारी में रखे पैसे और गहने गायब थे। मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित जतिन ने शिकायत में बताया है कि चोरी किए गए सामान में करीब 50 से 60 हजार रुपये नकद, एक मोबाइल फोन, सोने की अंगूठी और चेन शामिल हैं। चोरी करने वाले युवकों की पहचान हो गई है। दोनाें ही घरौंडा के वाल्मीकि मोहल्ला के रहने वाले है। घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में यह पूरी वारदात कैद हो गई है। फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि दोनों आरोपी घर से बाहर निकल रहे हैं। वहीं एक आरोपी के हाथ में तेजधार हथियार भी देखा गया, जिससे उसने पीड़ित को धमकाया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। तुषार ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था, छोटी बहन बाहर मेन गली में खड़ी थी। जैसे ही वह घर के अंदर गई, तो देखा कि दो चोर चोरी कर रहे हैं। घबराकर उसने तुरंत फोन कर परिवार को सूचना दी और गुरुद्वारे की तरफ दौड़ गई, जहां युवक गतका खेल रहे थे। उसने चोरों के बारे में जानकारी दी।