पंजाबी धर्मशाला के निर्माण में नहीं होगी धन की कमी : मनमोहन भड़ाना
पिछले 10 वर्षों से अधूरी पंजाबी धर्मशाला का निर्माण कार्य शुरू कराने पर पंजाबी सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने विधायक मनमोहन भड़ाना का आभार जताया है। शुक्रवार को होटल में पंजाबी समाज द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में विधायक मनमोहन भड़ाना ने समाज को आश्वस्त किया कि वह पंजाबी धर्मशाला के निर्माण में धन की कमी नही आने देंगे। इससे पहले पंजाबी सोशल वेलफेयर सोसायटी की नवगठित कार्यकारिणी का परिचय कराया गया तथा भापरा रोड पर निर्माणाधीन धर्मशाला की प्रगति रिपोर्ट दी। पंजाबी सभा के पूर्व प्रधान एवं समाजसेवी श्यामसुंदर बरेजा ने पंजाबी धर्मशाला को लेकर विधायक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों से धर्मशाला का निर्माण बंद पड़ा था जिसे भड़ाना के अथक प्रयास से काम को गति मिली है। विधायक भड़ाना ने खुद अधिकारियों से बातचीत कर अपनी रुचि दिखाते हुए पंजाबी समुदाय की एक सुंदर धर्मशाला का निर्माण कार्य शुरू कराया है। बरेजा ने विधायक को आश्वासन दिया कि भविष्य में पंजाबी समुदाय दिन रात आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हुआ है। उधर पंजाबी सोशल वेलफेयर सोसाइटी के नवनियुक्त प्रधान संजीव अनेजा ने विधायक की प्रशंसा करते हुए कहा कि पंजाबी समाज जल्द ही विधायक के सम्मान में एक समारोह आयोजित कर करेगा। इससे पहले होटल में समाज के लोगों ने विधायक मनमोहन भड़ाना का फूल मालाओं व बुक्के भेंटकर गर्म जोशी से स्वागत किया। इस दौरान धर्मशाला निर्माण कमेटी के प्रधान नंदलाल अरोड़ा, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान जगतार सिंह बिल्ला, अमन दीप, मन्नू छाबड़ा,अशोक मेहंदीरत्ता, तिलक बत्रा,देवेंद्र खन्ना, विपिन छाबड़ा, मदन लाल चोपड़ा, ज्ञानचंद तनेजा, सुमंत भोला, देवेंद्र खन्ना, राजेश कपूर, अश्विनी मिड्ढा मौजूद थे।
