अटेली हलके में नहीं रहने दी जाएगी विकास कार्यों की कमी : आरती
अटेली हल्के में विकासकारियों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। ये बात प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने जन्माष्टमी के अवसर पर कनीना में आयोजित सभा में कही। राव ने लोगों को पर्व की बधाई देते हुए...
अटेली हल्के में विकासकारियों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। ये बात प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने जन्माष्टमी के अवसर पर कनीना में आयोजित सभा में कही। राव ने लोगों को पर्व की बधाई देते हुए कहा कि हलके में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हलके की जनता को जब भी कोई आवश्यकता होगी तो वे खड़ी मिलेगीं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार बनाने में दक्षिण हरियाणा ने हवा बनाई थी जो पूरे प्रदेश में चली और तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनी । यह बात वह आरंभ से कहती आ रही है ।
उन्होंने कनीना में नीचे जमीन पर रखे गए बिजली के ट्रांसफार्मर को उचित स्थान पर रखवाने का आश्वासन दिया। शहर के विकास कार्य को गति देने के लिए उन्होंने नगर पार्षदों के साथ बैठक कर विस्तार पूर्वक चर्चा की। इस दौरान नगर पार्षद दीपक चौधरी, सुरेश वशिष्ठ, नगर पार्षद सवाई सिंह, मुकेश नंबरदार, पंचायत समिति अध्यक्ष जयप्रकाश ककराला, महेंद्र सरपंच,कृष्ण सिंह सरपंच, अमरजीत यादव, नरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, वीरेंद्र मंडल अध्यक्ष सहित अनेक अनुमान ने लोग उपस्थित थे।