Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विकास कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं : रणबीर गंगवा

मंत्री ने 18 मामलों पर की सुनवाई, 8 का मौके पर किया समाधान
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

करनाल, 7 जुलाई (हप्र)

Advertisement

हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाए, अगर निर्माण सामग्री की गुणवत्ता में कमी पाई जाए तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी, जनता के हित सरकार के लिए सर्वोपरि हैं, अधिकारियों को चाहिए कि आम जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का अपने स्तर पर प्राथमिकता से निवारण करें ताकि कष्ट निवारण समिति की बैठक में कम से कम शिकायतें आए। कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा सोमवार को स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

मंत्री ने समिति के एजेंडे में रखे गए 18 मामलों की सुनवाई की, जिनमें से 8 मामलों का मौके पर समाधान कर दिया तथा 10 मामलों की पुन: जांच के लिए उच्च अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि अगली बैठक में इन मामलों की रिपोर्ट अधिकारी तथ्यों के साथ प्रस्तुत करें।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में पारदर्शिता के आधार पर बिना किसी जान-पहचान के युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरियां मिल रही हैं, इसके लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया और कहा कि मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री रहते हुए व्यवस्था परिवर्तन का काम किया।

एसवाईएल के मामले में फैसला हरियाणा के पक्ष में आया : मंत्री

कैबिनट मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा संबंधित विभाग के माध्यम से ड्रेनों की सफाई करवाई जा रही है और सीवरेज तथा नाले साफ करवाये जा रहे हैं। उन्होंने एसवाईएल के मुद्दे के सवाल के जवाब में कहा कि एसवाईएल के मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी हरियाणा के पक्ष में आया है। दक्षिण हरियाणा में पानी की समस्या है, इसलिए पंजाब को न्यायालय के फैसले के हिसाब से पानी देना चाहिए। उन्हें उम्मीद है कि केंद्र सरकार जल्द ही इस पर बैठक आयोजित करके बातचीत करवाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अपराध और अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पुलिस विभाग को सख्त निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में किसी प्रकार का कोई अपराध न हो।

बैठक में इन्द्री के विधायक एवं चीफ व्हिप राम कुमार कश्यप, नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी, करनाल नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता, भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रवीण लाठर, जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त उत्तम सिंह, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया, नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त सोनू भट्ट सहित अधिकारी तथा समिति के नव मनोनीत सदस्य उपस्थित थे।

Advertisement
×