मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

समलैंगिकता, लिव इन व लव मैरिज पर होगा मंथन

कुरुक्षेत्र में सर्वजातीय महापंचायत कल नरवाना, 16 मई (निस) कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में रविवार को महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। इसमें हरियाणा की सभी खापें व सामाजिक संगठन शामिल होंगे और सामाजिक मुद्दों पर अपनी बात...
सर्वखाप व सर्वजातीय बिनैन खाप प्रधान रघुबीर नैन
Advertisement

कुरुक्षेत्र में सर्वजातीय महापंचायत कल

नरवाना, 16 मई (निस)

Advertisement

कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में रविवार को महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। इसमें हरियाणा की सभी खापें व सामाजिक संगठन शामिल होंगे और सामाजिक मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे। सर्वजातीय बिनैन खाप के प्रवक्ता संदीप हरियाणा ने बताया कि सर्वजातीय बिनैन खाप भी इसमें भाग लेगी। सर्वजातीय बिनैन खाप व सर्वखापों के राष्ट्रीय प्रधान रघुबीर नैन खाप की ओर से इस महापंचायत में सामाजिक मुद्दों को लेकर अपनी बात रखेंगे।

सर्वजातीय बिनैन खाप प्रवक्ता संदीप हरियाणा

प्रवक्ता संदीप हरियाणा ने बताया कि प्रधान रघुबीर नैन की अध्यक्षता में खाप के तीनों तपों के पदाधिकारी इस महापंचायत में पहुंचेंगे।प्रवक्ता ने बताया कि प्रधान रघुबीर नैन समाज को गंदा करने वाले अहम तीन कानूनों के खिलाफ अपनी बात रखेंगे। इसमें समलैंगिकता, लिव इन रिलेशन व लव मैरिज पर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी।

 

Advertisement