इंडस्ट्रियल एरिया से पानी निकासी का होगा पक्का इलाज : विज
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थाई तौर पर पानी निकासी के लिए यहां वाटर डिस्पोजल टैंक बनाने व पानी निकासी के बड़े पाइप व हाईपावर पंप लगाने को कहा गया है, जिससे पानी टांगरी नदी में डाला जा सके। उन्होंने बताया कि इस कार्य की अनुमानित लागत लगभग 50 करोड़ रुपए बताई गई है, मगर लागत जितनी भी होगी, वह खर्च की जाएगी। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग व एचएसआईआईडीसी (हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम) के अधिकारियों को विस्तृत परियोजना तैयार करने को कहा है। विज आज दोपहर इंडस्ट्रियल एरिया में पानी निकासी के प्रबंधों का जायजा लेने पहुंचे थे।मंत्री विज ने बताया कि कारोबारियों ने इंडस्ट्रियल एरिया की चारदीवारी से चोरी के खतरे बारे उन्हें बताया है। इसके लिए उन्होंने इंडस्ट्रियल एरिया के चारों तरफ स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 30 लाख रुपए जारी किए हैं। इससे पहले मंत्री अनिल विज ने इंडस्ट्रियल एरिया में पानी निकासी प्रबंधों का जायजा लेते हुए क्षेत्र से जल्द से जल्द पानी निकासी के दिशा-निर्देश दिए। मौके पर कारोबारी सुभाष धीमान, सुभाष मित्तल, संजीव आहूजा, कपिल वर्मा, अखिल गुप्ता, मिशेल धीमान व मीनल जोशी मौजूद रहे।