मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बिजली कनेक्शन मामले में होगी निष्पक्ष जांच : राजेश नागर

हरियाणा के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि बिजली के कनेक्शन के मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और अब पुलिस अधिकारी जांच के बाद दोषी लोगों के खिलाफ...
कुरुक्षेत्र में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक के मंचासीन मंत्री राजेश नागर व अन्य। -हप्र
Advertisement

हरियाणा के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि बिजली के कनेक्शन के मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और अब पुलिस अधिकारी जांच के बाद दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाएंगे। इसके साथ ही एफआईआर दर्ज करने में 7 माह का समय लगाने वाले 3 पुलिस जांच अधिकारियों से भी डीएसपी को एफआईआर दर्ज करने में देरी होने की पूछताछ करेंगे। वे शनिवार को नए लघु सचिवालय के सभागार में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक को संबोधित कर रहे थे। राज्यमंत्री ने कहा कि हाउस के समक्ष 14 शिकायतें रखी गई थी, इनमें से 6 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। 3 शिकायतों का केस अदालत में विचाराधीन है तथा शेष 5 शिकायतों पर अधिकारियों को तेजी से कार्य करने के आदेश दिए गए है। राज्यमंत्री राजेश नागर ने अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि ब्रह्मसरोवर से तुरंत प्रभाव से डंपिंग स्थल से बदला जाए। इस मौके पर विधायक अशोक अरोड़ा, रामकरण, उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल, भाजपा के जिला अध्यक्ष तिजेन्द्र सिंह गोल्डी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

राज्यमंत्री राजेश नागर मासिक बैठक के बाद सेक्टर 7 में पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा के निवास पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने दर्जनों लोगों की समस्याओं को सुना और समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए।

Advertisement

विधानसभा सत्र को चलाने में सहयोग करे विपक्ष

मंत्री राजेश नागर ने कहा कि प्रदेश के विकास और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए विधानसभा सत्र को चलाने में विपक्ष सहयोग करे। विधानसभा सत्र में जनता की मांगों और समस्याओं को रखकर उनका समाधान निकाला जाता है। ऐसी व्यवस्था में विपक्ष को समाधान के लिए सहयोग करना चाहिए। मंत्री राजेश नागर ने मनीषा की मौत को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं इस मामले की लगातार अपडेट ले रहे हैं। परिजनों की मांग पर मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है। इस मामले में किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं होगी और जांच निष्पक्ष रहेगी। परिवार को न्याय मिलेगा ।

Advertisement