चेयरपर्सन पद के लिए होगा पांच महिला प्रत्याशियों में मुकाबला
अम्बाला, 18 फरवरी (हप्र)
नगर परिषद अम्बाला छावनी चुनाव में चेयरपर्सन पद के लिए भाजपा से स्वर्ण कौर ने तथा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मनदीप कौर, मनप्रीत कौर, रवनीत कौर व ममता रानी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। पार्षद पद के लिए मंगलवार को कुल 104 उम्मीदवारों ने रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अम्बाला छावनी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इनमें भाजपा से वार्ड नंबर 1 से भारत भूषण कोछड़, वार्ड नंबर 2 से रीना, वार्ड नंबर 3 से मोहित कौशिक, वार्ड नंबर 4 से शिल्पा पासी, वार्ड नंबर 5 नानक चन्द, वार्ड नंबर 6 से उमेद सिंह राणा, वार्ड नंबर 7 से संजीव अतरी, वार्ड नंबर 8 से सोमनाथ, वार्ड नंबर 9 से रेणु चौहान, वार्ड नंबर 10 रमन छटवाल, वार्ड नंबर 11 से आंचल सैनी, वार्ड नंबर 12 से सतीश कुमार , वार्ड नंबर 13 से रितु शर्मा, वार्ड नंबर 14 से नरेश कुमार, वार्ड नंबर 15 से भूपेश शर्मा, वार्ड नंबर 16 से भोली बिंद्रा, वार्ड नंबर 17 से रश्मि वर्मा, वार्ड नंबर 18 श्याम सुन्दर अरोड़ा, वार्ड नंबर 19 गौरव सैनी, वार्ड नंबर 20 से प्रियंका, वार्ड नंबर 21 बलिंद्रपाल, वार्ड नंबर 22 प्रमोद कुमार शर्मा, वार्ड नंबर 23 से ललिता प्रसाद, वार्ड नंबर 24 से महेश नागर, वार्ड नंबर 25 से विकास सोनकर, वार्ड नंबर 26 से नरेश, वार्ड नंबर 27 से शिवाजी, वार्ड नंबर 28 से महेश चंद, वार्ड नंबर 29 से आशीष, वार्ड नंबर 30 से नीतू, वार्ड नंबर 31 से डॉ. शशि, वार्ड नंबर 32 से निधि गर्ग ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
इसी प्रकार वार्ड नम्बर 1 से अश्विनी कुमार, रणजीत कुमार व विजय कुमार ने नामाकंन दाखिल किया। वार्ड नम्बर - 2 से रुचि चौधरी ने, वार्ड नम्बर 3 से कुलबीर सिंह, दीपक कुमार, लता, सोनाली चौधरी ने वार्ड नम्बर- 4 से नीलम रानी, रविन्द्र कौर, गीता ने वार्ड नम्बर 5 से प्रवीन कुमार, रमन कुमार ने वार्ड नम्बर 6 से संदीप शर्मा, आशु, मदनलाल ने नामांकन दाखिल किया। इसी प्रकार वार्ड नंबर 7 से सुरिन्द्र कुमार, शील कुमार नैन ने, वार्ड नम्बर 8 से हिमांशु पुंज, रोहतास लाल बतरा, अमित मेंहदीरता ने, वार्ड नम्बर 9 से नीलम शर्मा, सुषमा रानी ने, वार्ड नम्बर 10 से अश्वनी कुमार शर्मा, प्रवेश कुमार सोबती ने, वार्ड नम्बर 11 से रीना रानी, नीलम कश्यप, गीता देवी ने, वार्ड नम्बर 12 से जसविन्द्र सिंह, हरदीप कुमार, शिवम आर्य, राजीव, वार्ड नम्बर 13 से अंजु बाला ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
इसी प्रकार वार्ड नम्बर 14 से अंदला सिंह, हरमिन्द्र सिंह, रुचिका जैन, नरिन्द्र कौर ने, वार्ड नम्बर 15 से निशा परमार, अनमोल सिंह, सतीश कुमार मोदगिल, रविन्द्र बंसल ने, वार्ड नम्बर 16 से डॉ रमनीत कौर, कविता ने, वार्ड नम्बर 17 से रेखा रानी, पूजा ने, वार्ड नम्बर 18 से राजन कलसी, राजेश गर्ग ने वार्ड नम्बर 19 से ओंकार नाथ मिश्रा, सुखबीर कुमार, जय प्रकाश, संदीप लखानी, मोहर सिंह, सुनील कुमार ने, वार्ड नंबर 20 से मंजू देवी, रजनी रानी ने वार्ड नम्बर 21 से दलबीर सिंह ने, वार्ड नम्बर 22 से सुरिन्द्र पाल सिंह वालिया ने, वार्ड नम्बर 23 अमन ने, वार्ड नम्बर 24 से किरण ने, वार्ड नंबर 25 से राहुल, कंवलजीत, अाशीष ने नामांकन दाखिल किया।
वार्ड 26 से संजीव, वार्ड 27 से भरा आदित्य ने परचा
वार्ड नम्बर 26 संजीव शर्मा, बिमल ने, वार्ड नम्बर 27 से आदित्य गोयल ने, वार्ड नंबर 28 से सचिन सिंगला, मीनाक्षी मनचंदा ने, वार्ड नंबर 29 से सुधीर कुमार ने, वार्ड नम्बर 30 से अनीता ने, वार्ड नम्बर 31 से रेनू बाला तथा वार्ड नंबर 32 से विभा खन्ना व मंजू ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।