मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

लघु सचिवालय या कोर्ट के नजदीक होगी होगी कन्ज्यूमर कोर्ट की व्यवस्था

  करनाल, 6 नवंबर (हप्र) करनाल बार एसोसिएशन ने बुधवार को बार रूम में आयोजित एक कार्यक्रम में नवनिर्वाचित विधायक जगमोहन आनंद और सांसद प्रतिनिधि कविंद्र राणा का अभिनंदन किया। बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप चौधरी ने उन्हें स्मृति चिह्न...
विधायक जगमोहन आंनद, सांसद प्रतिनिधि एडवोकेट कविंद्र राणा का बुधवार को स्वागत करते बार एसोसिएशन पदाधिकारी।

 

करनाल, 6 नवंबर (हप्र)

करनाल बार एसोसिएशन ने बुधवार को बार रूम में आयोजित एक कार्यक्रम में नवनिर्वाचित विधायक जगमोहन आनंद और सांसद प्रतिनिधि कविंद्र राणा का अभिनंदन किया। बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप चौधरी ने उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किए और कहा कि हमें यकीन है कि विधायक जगमोहन आनंद चुनाव से पहले किये अपने वादों को पूरा करेंगे। विधायक जगमोहन आनंद ने जीत दिलाने के लिए वकीलों समेत करनाल विधानसभा के तमाम लोगों को आभार व्यक्त किया और कहा कि जनता की सेवा के लिए उनके दरवाजे 24 घंटे खुले हैं। करनाल के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। अगले 30 दिनों के भीतर कन्जयूमर कोर्ट की व्यवस्था लघु सचिवालय या कोर्ट के नजदीक ही कर दी जाएगी। बृहस्पतिवार को सीएम महाछठ पर्व उत्सव में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। इस दौरान वह जिला बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात मुख्यमंत्री से करवाएंगे और उनकी मांगों की पैरवी करेंगे। इस मौके पर एसोसिएशन के उपप्रधान गोपाल चौहान, महासचिव विकास संधु, कोषाध्यक्ष मनोज गांधी, संयुक्त सचिव अमरजीत धानिया, कंवरप्रीत सिंह भाटिया, दलबीर कंडोला, सुकर्म पाल, जेबीएस चौहान, यशवीर सिंह, जगदीश चावला व कर्ण ढाकला आदि मौजूद रहे।