ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पिकअप में था ऊंट का मांस, गौमांस समझकर किया हंगामा

There was camel meat in the pickup, uproar was created thinking it was beef
गुरुग्राम में मंगलवार को पुलिस द्वारा पशु मांस ले जा रहे जब्त किया गया वाहन।-हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 1 अप्रैल (हप्र) : नवरात्रों के बीच मंगलवार को शहर के अति व्यस्त सोहना चौक पर मंगलवार की शाम को लोगों ने मांस से भरी एक पिकअप को पकड़ लिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में गाड़ी में भरे मांस की जांच करवाई गई, जिसमें पता चला कि गाड़ी में भरा मांस ऊंट का था। यह घटना पुलिस कमिश्नर कार्यालय से केवल 500 मीटर की दूरी पर घटी ।

लोगों ने किया हंगामा

मंगलवार को पिकअप गाड़ी का भोंडसी से ही एक हिंदू संगठन के सदस्य पीछा कर रहे थे। जब वह गाड़ी सोहना चौक पर पहुंची तो रेड लाइट पर रुकी। इसी बीच हिंदू संगठन के सदस्यों ने उस गाड़ी को घेर लिया। गाड़ी के ऊपर चढ़कर और हंगामा करते हुए लोगों ने गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और हंगामा लगातार 50 मिनट तक चलता रहा। गाय का मांस होने के शक में ड्राइवर के साथ मारपीट शुरू कर दी। गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी गई। इस दौरान, गौ रक्षकों की भारी संख्या भी मौके पर पहुंच गई। आखिरकार, जब भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा, तब गाड़ी को सिटी थाने ले जाया गया।

Advertisement

 दुकान पर ले जा रहे थे ऊंट का मांस

मौके पर खड़े दर्शकों ने यह भी बताया कि जिस जगह गाड़ी रुकी, वहां से कुछ ही दूरी पर मीट की बिक्री होती है, और यह गाड़ी वहीं पर जाकर रुकने वाली थी। इस दौरान, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने मीट बेचने वाले समुदाय से अपील की थी कि नवरात्र के समय मांस की बिक्री न की जाए, लेकिन इस गाड़ी की मौजूदगी ने यह साफ कर दिया कि कुछ लोग इन अपीलों को अनसुना कर रहे हैं।

इंस्पेक्टर अभिलाष जोशी ने बताया कि पिकअप गाड़ी में संदिग्ध मांस की गाड़ी पकड़ने की जानकारी मिली। पुलिस ने गाड़ी व गाड़ी चालक, क्लीनर को हिरासत में लिया। पुलिस ने पिकअप चालक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम साहिल निवासी गांव स्लम्भा, जिला पलवल बताया। पुलिस जांच में गाड़ी चालक से पूछताछ में पता चला कि गाड़ी में भरा मांस ऊंट का है। वह इस मांस को गांव स्लम्भा (पलवल) से भरकर गुरुग्राम में सप्लाई करने आया था। आरोपी द्वारा गंदे तरीके से मांस को रखने, बिना किसी वैध दस्तावेजों के मांस की सप्लाई करने व पशुओं पर क्रूरता करने पर थाना शिवाजी नगर गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया है।

गौकशी में मामी-भांजा गिरफ्तार, पॉलिथीन में पैक कर रहे थे गौमांस

Advertisement
Tags :
इंस्पेक्टर अभिलाष जोशीऊंट का मांसगुरुग्रामगौमांस