बीडीपीओ कार्यालय में सरपंच व पूर्व सरपंच में जमकर चले लात-घूंसे
रतिया, 23 मई (निस)
बीडीपीओ कार्यालय में शुक्रवार को अधिकारियों की मौजूदगी में ही गांव भूंदड़वास के मौजूदा सरपंच सर्वजीत सिंह व पूर्व सरपंच एवं भाजपा ग्रामीण मंडल के पूर्व अध्यक्ष धर्मपाल शर्मा के बीच जमकर हाथापाई हुई व जूते भी चले। इस हाथापाई में मौजूदा सरपंच की पगड़ी उतर गई। इसके बाद उनके समर्थकों ने पूर्व सरपंच व उसके एक अन्य रिशतेदार की काफी पिटाई की। दोनो पक्षों के बीच आरंभ हुई मारपीट के बाद कार्यालय के कर्मचारियों में भी भगदड़ मच गई और अधिकांश अधिकारियों ने बीच-बचाव करते हुए इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी। उपरोक्त सूचना मिलते ही पुलिस सहायता 112 की गाड़ियों के अलावा शहर व सदर थाना की पुलिस टीमें भी मौके पर पहुंच गई और बी.डी.पी.ओ. कार्यालय का पूरा परिसर पुलिस छावनी में तबदील हो गया। अस्पताल में उपचाराधीन पूर्व सरंपच धर्मपाल शर्मा ने बताया कि आज वह बी.डी.पी.ओ. कार्यालय में किसी काम के लिए गया था। इसी दौरान गांव का सरपंच सर्वजीत सिंह वहां पर आ गया व गांव के अन्य व्यक्ति द्वारा लगाई गई आर.टी.आई. को लेकर उसके साथ विवाद करने लगा तथा सरपंच व उसके समर्थकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। दूसरी तरफ गांव के मौजूदा सरपंच सर्वजीत सिंह ने बताया कि वह एस.डी.ओ. कुलदीप सिंह के कार्यालय में बैठा था और उसनेे गांव से संबंधित कोई प्रस्ताव बनवाना था। इस दौरान गांव के ही पूर्व सरपंच धर्मपाल शर्मा ने उसके साथ धक्का मुक्की शुरू कर दी और फिर मारपीट शुरू कर दी।