Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सीवरेज सफाई में न हो किसी तरह की कोताही : प्रीति

डीसी प्रीति ने कहा कि सीवरेज व सेप्टिक टैंकों की सफाई मशीनों के माध्यम से करवाई जाए ताकि कोई भी जान-माल की हानि न हो। सीवर की सफाई के दौरान कई घटना न घटे, संबंधित विभाग इसके लिए पूरी सावधानी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

डीसी प्रीति ने कहा कि सीवरेज व सेप्टिक टैंकों की सफाई मशीनों के माध्यम से करवाई जाए ताकि कोई भी जान-माल की हानि न हो। सीवर की सफाई के दौरान कई घटना न घटे, संबंधित विभाग इसके लिए पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ कार्य करें। व्यक्ति को सीवर के अंदर न भेजा जाए। किसी आपात स्थिति में यदि सफाई करवानी पड़े तो सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों व उपकरणों के साथ सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना करवाते हुए करवाई जाए।

डीसी प्रीति सोमवार को लघु सचिवालय स्थित वीडियो कांफ्रेंस हाल में सीवर सफाई व्यवस्था को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थीं। इससे पहले जन स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त मोहम्मद शाइन वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी उपायुक्तों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे।

Advertisement

डीसी ने मुख्यालय के निर्देशानुसार कहा कि सीवर सफाई में यदि कोई अप्रिय घटना घटती है और सीवरमैन की मृत्यु हो जाए तो उसके परिवार को मुआवजा देने में कोई भी देरी न की जाए। यदि देरी होती है तो संबंधित विभाग की जिम्मेदारी होगी। सीवर सफाई के दौरान हुई मृत्यु को लेकर दर्ज एफआईआर की रिपोर्ट की जांच एक सप्ताह में मुख्यालय भिजवाई जाए, ताकि पीड़ित परिवार को निर्धारित समय पर मुआवजा दिया जा सके। इसमें कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सीवर से संबंधित डाटा को नमस्ते पोर्टल पर अपडेट किया जाए। नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत कार्ड का ई-केवाईसी के कार्य को समय पर पूरा करवाएं। सीवर की सफाई के लिए कार्य करने वाली गाड़ियों का पंजीकरण हो। जिला स्तर पर रिस्पोंस सेनिटेशन अथोरिटी (आरएसए) कमेटी का गठन किया जाए, जिसके तहत डीसी ओवर ऑल इंचार्ज तथा जन स्वास्थ्य विभाग, अर्बन लोकल बॉडी, एचएसवीपी सदस्य होंगे।

ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले सीवर सफाई कार्य के लिए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी व जिला परिषद के सीईओ के साथ जन स्वास्थ्य विभाग के साथ तालमेल करते हुए डाटा अपडेट तथा सीवर सफाई का कार्य की रिपोर्ट प्राप्त करना सुनिश्चित करें।

सीवर सफाई का कार्य अधिकृत एजेंसी द्वारा ही किया जाए। यदि कोई अनधिकृत एजेंसी कार्य कर रही है, उनकी पहचान करके कार्रवाई अमल में लाई जाए। जन स्वास्थ्य विभाग के अनुसार फिलहाल कोई भी मुआवजा से संबंधित केस लंबित नहीं है। इस मौके पर जन स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता एके गिल, कार्यकारी अभियंता विकास बाल्याण व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
×