आईपीएस के आत्महत्या मामले की निष्पक्ष जांच हो : विशाल गुर्जर
बसपा हरियाणा के स्टेट कॉर्डिनेटर विशाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार में दलितों पर अत्याचार बढ़ गए हैं। दलित एडीजीपी अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या जातिवादी भेदभाव का परिणाम है। गुर्जर ने कहा कि एडीजीपी वाई पूरन कुमार ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उन्होंने अपने साथ हुए भेदभाव का जिक्र किया। विशाल गुर्जर ने कहा कि मामले की तुरंत निष्पक्ष जांच की जाए। जिम्मेदार लोगों को चाहे वह किसी भी पद पर हो न्याय के दायरे में लाया जाए। विशाल गुर्जर ने कहा कि ऐसी घटनाएं न केवल प्रशासन में जनता के विश्वास को हिलाती हैं, बल्कि उन ईमानदार अधिकारियों का मनोबल भी गिराती हैं जो पूरे समर्पण और साहस के साथ जन सेवा करते हैं। विशाल ने सरकार से मांग की कि दिवंगत अधिकारी के परिवार की पूरी सुरक्षा, पर्याप्त आर्थिक सहायता और यह भरोसा दिया जाना चाहिए कि घटना की निष्पक्ष जांच होगी। उन्होंने कहा कि बसपा पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।