मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

यूरिया की आपूर्ति और वितरण में हो रही अनियमितताओं की हो न्यायिक जांच : आप

आम आदमी पार्टी के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदर्श पाल सिंह ने मंगलवार को कहा कि हरियाणा में किसानों को यूरिया खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है जबकि कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा कोई कमी न होने की...
आदर्शपाल सिंह
Advertisement
आम आदमी पार्टी के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदर्श पाल सिंह ने मंगलवार को कहा कि हरियाणा में किसानों को यूरिया खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है जबकि कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा कोई कमी न होने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार प्रदेश के कुछ जिलों में इस डिमांड से ज्यादा यूरिया खाद की आपूर्ति हुई है, यदि यह सच है तो खाद कहां गया इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। आदर्श पाल सिंह ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में खाद की आपूर्ति होने के बाद भी किल्लत होना समझ से परे है।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में क ई इलाकों में किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं। बिक्री केंद्रों पर किसानों की भीड़ लगना चिंता का विषय है।

Advertisement

उन्होंने आशंका जताई कि प्रदेश में बड़े स्तर पर यूरिया की कालाबाजारी हो रही है और यह खाद सही किसानों तक नहीं पहुंच पा रही।

उन्होंने सरकार से मांग की कि यूरिया की आपूर्ति और वितरण में हो रही अनियमितताओं की न्यायिक जांच करवाई जाए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यूरिया की खपत किन स्तरों पर हो रही है और कालाबाजारी में कौन-कौन शामिल हैं।

Advertisement