Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हिसार-अग्रोहा-सिरसा रेलवे लाइन को लेकर समाज में नाराजगी : बजरंग गर्ग

अग्रोहा में रेलवे लाइन और बस अड्डे की मांग तेज, यात्री परेशान
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
समाज के प्रतिनिधियों द्वारा बजरंग गर्ग का स्वागत करते हुए।-हप्र
Advertisement

हिसार-अग्रोहा-सिरसा रेलवे लाइन को लेकर समाज में नाराजगी है। अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में रविवार को रेस्ट हाउस आदमपुर में अग्रवाल समाज की बैठक हुई। इस बैठक में समाज की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई, जिनमें सबसे प्रमुख मुद्दा हिसार-अग्रोहा-सिरसा रेलवे लाइन को लेकर रहा।

हिसार-अग्रोहा-सिरसा रेलवे लाइन का काम अब तक शुरू नहीं

बजरंग गर्ग ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कई बार घोषणा किए जाने के बावजूद हिसार से अग्रोहा होते हुए सिरसा तक नई रेलवे लाइन बिछाने का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है, जबकि इस प्रोजेक्ट को रेल बजट में 93 किलोमीटर की मंजूरी भी दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना में देरी से आम जनता में गहरी नाराजगी है।

Advertisement

गर्ग ने कहा, “हर दिन हजारों श्रद्धालु अग्रोहा धाम में दर्शन के लिए आते हैं और अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में करीब 3000 मरीजों की ओपीडी होती है, बावजूद इसके अग्रोहा में न तो रेलवे स्टेशन है और न ही चालू बस अड्डा। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है।”

अग्रोहा रेल नेटवर्क से जुड़े, हिसार-अग्रोहा-सिरसा रेलवे लाइन जल्द बिछे: गर्ग

उन्होंने सरकार से मांग की कि अग्रोहा को जल्द से जल्द रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जाए और बस अड्डा पुनः चालू किया जाए, ताकि यात्रियों को यात्रा में हो रही भारी दिक्कतों से राहत मिल सके। बजरंग गर्ग ने यह भी कहा कि सरकार अग्रोहा को इंडस्ट्रीज जोन और टेक्सटाइल हब के रूप में विकसित करने की बात करती है, लेकिन जब तक आधारभूत ढांचे को नहीं सुधारा जाएगा, तब तक वास्तविक विकास संभव नहीं है।

उन्होंने सरकार से मांग की कि अग्रोहा को विशेष विकास पैकेज दिया जाए और साथ ही उप-तहसील का दर्जा प्रदान किया जाए, जिससे स्थानीय लोगों को छोटे-छोटे कार्यों के लिए हिसार तहसील के चक्कर न लगाने पड़ें। अंत में समाज के प्रतिनिधियों ने भी गर्ग की बातों का समर्थन करते हुए सरकार से इन मांगों को जल्द पूरा करने की अपील की।

देश की तरक्की में युवा पीढ़ी का योगदान जरूरी : बजरंग गर्ग

Advertisement
×