मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डबवाली में कई जगह बत्ती गुल

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की लापरवाही के कारण रविवार रात्रि को शहर में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। उमस और गर्मी के बीच कई क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर की एपी केबलें जलने और एलटी लाइन टूटने के...
डबवाली के राजीव नगर में ट्रांसफार्मर की जलती ऐपी केबल। -निस
Advertisement

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की लापरवाही के कारण रविवार रात्रि को शहर में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। उमस और गर्मी के बीच कई क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर की एपी केबलें जलने और एलटी लाइन टूटने के कारण कई जगहों पर ब्लैकआउट की स्थिति बनी रही। इतने बड़े क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल करने की जिम्मेदारी सिर्फ पांच कर्मचारियों पर थी। पता चला है कि रविवार रात को राजीव नगर, रविदास नगर, प्रेम नगर, रामबाग, पब्लिक क्लब के पीछे एपी केबल जल गईं। प्रेमनगर में एलटी लाइन टूट गई। सिविल अस्पताल की बिजली सप्लाई पूरी तरह ब्रेकडाउन हो गई, जिससे इमरजेंसी सेवाएं भी संकट में आ गईं। शहर वासियों की रविवार रात उमस भरी गर्मी में गुज़री। बिजली निगम के शिकायत केंद्र की हालत बेहद चिंताजनक है। वहां शिकायत दर्ज करने के लिए सिर्फ एक मोबाइल नंबर उपलब्ध है। जब फाल्ट की संख्या ज्यादा होती है, तो कंप्यूटर ऑपरेटर भी फील्ड में कर्मचारियों के साथ चला जाता है, ऐसे में फोन उठाने वाला तक कोई नहीं बचता। बार-बार फोन करने के बावजूद कर्मचारियों से संपर्क नहीं हो पाता। रात्रि शिफ्ट में एक टेलीफोन ऑपरेटर सहित केवल पांच कर्मचारी तैनात थे। करीब 70,000 की आबादी वाले शहर में छह बिजली फीडरों के अंतर्गत 300 ट्रांसफार्मर हैं और प्रतिदिन 50 से 60 फाल्ट की शिकायतें आती हैं।

Advertisement
Advertisement