जिला में यूरिया व डीएपी खाद की कोई कमी नहीं, किसान न करें भंडारण
जिला अम्बाला में यूरिया और डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो रहा है। किसानों को किसी भी तरह से घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आगामी दिनों में भी यूरिया के 2 रैक चम्बल फर्टिलाइजर्स एवं कृभकों और डीएपी...
Advertisement
जिला अम्बाला में यूरिया और डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो रहा है। किसानों को किसी भी तरह से घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आगामी दिनों में भी यूरिया के 2 रैक चम्बल फर्टिलाइजर्स एवं कृभकों और डीएपी का 1 रैक एचयुआरएल का पहुंचेगा। यह जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक डॉ. जसविंद्र सिंह सैनी ने बताया कृषि विभाग की टीमें फील्ड में लगातार जुटी हुई हैं।
किसानों की हर संभव सहायता के लिए हमेशा तैयार है। उन्होंने बताया कि यूरिया व डीएपी खाद के साथ किसी भी तरह के अन्य खाद व कीटनाशकों की टैगिंग न करने व ब्लैक मार्केटिंग करने को लेकर सभी खाद विक्रेताओं को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। यदि कोई शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित खाद विक्रेता का लाइसेंस तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया जाएगा।
Advertisement
कृषि विभाग द्वारा वर्ष 2025-26 के दौरान धान फसल अवशेष आपूर्ति श्रृंखला की स्थापना के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। विभाग ने संबंधित सभी किसानों से कहा है कि पोर्टल पर अपलोड किए गए दस्तावेजों के साथ योजना के सामान्य नियमों और स्वीकृति के संबंध मे हलफनामा को सहायक कृषि अभियन्ता कार्यालय अम्बाला में 21 जुलाई दोपहर 12 बजे तक जमा करवाएं।
Advertisement