विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं : श्याम सिंह राणा
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा रादौर के गांव घिलौर माजरी, सिली कलां, सिली खुर्द, धानु पुरा, अमलोहा, चमरोड़ी, नाचरोन, पालेवाला, करतारपुर, माधुबांस व मन्धार आदि गांवों में पहुंचे और रादौर अनाज मंडी में 25 सितंबर को होने वाली पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती समारोह में पहुंचने के लिए ग्रामीणों को आमंत्रित किया। ग्रामीणों ने फूलमाला पहनाकर व बुके देकर उनका स्वागत किया।
कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश की जनता के हितों की रक्षा के लिए दिन-रात लगे हुए हैं और इसी कड़ी में वे भी आज आप लोगों के बीच समस्याएं सुनने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा अंत्योदय की भावना से देश व प्रदेश में विकास कार्य कर रही है और सभी वर्गों के विकास के लिए जनहित सरकार ने जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई है।
इस मौके पर पूर्व विधायक ईश्वर सिंह पलाका, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हैप्पी खेड़ी, डा. ऋषि पाल सैनी, सुरेन्द्र चीमा, सतपाल कांबोज मंधार, सतीश खुर्दबन, घिलौर के सरपंच सतीश कुमार, सिली कलां के सरपंच नरेंद्र कुमार, धानुपुरा के सरपंच प्रतिनिधि सचिन कुमार, चमरोड़ी के सरपंच संजय कुमार सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।