प्रदेश में ऐसा कोई वर्ग नहीं जिसे भाजपा ने ठगा नहीं : सुशील गुप्ता
आप के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने भाजपा पर निशाना साधते हुए उसे बहुत झूठी पार्टी करार दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारें हर मोर्चे पर विफल साबित हुई हैं। कभी झूठी योजनाओं के नाम पर तो कभी सुनहरे सपने दिखाकर युवाओं और गरीब जनता को ठगने का काम किया। जिला पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में डॉ. गुप्ता ने कहा कि सबसे ज्यादा प्रभावित किसान और युवा वर्ग हैं। किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा, वहीं बेरोजगारी से जूझ रहे युवा अपने भविष्य को लेकर निराश हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में अपराध, भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी और नशाखोरी लगातार बढ़ रही है और सरकार इस पर पूरी तरह से नियंत्रण करने में असफल रही है। सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी लगातार जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेरने का काम करती है और जनता की ताकत से सरकार को झुकाने का काम करती रहेगी। इस मौके पर नरेश शर्मा, विनोद बंसल और उनकी टीम ने पार्टी की सदस्यता ली। डॉ. सुशील गुप्ता और प्रदेश उपाध्यक्ष रणबीर लोहान ने पटका पहनाकर सभी को पार्टी में शामिल किया। इस अवसर पर कैथल जिलाध्यक्ष जगमग मटौर, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर सतबीर गोयत, सुखबीर चहल, जसविंद्र खरका, अमरीक सिंह, सुमित बंसल, अंकित ढुल, राजबीर, सुरेश कौल व प्रदीप कुराड़ मौजूद रहे।