किसानों व बैंक के बीच बिचौलियों की जरूरत नहीं : डाॅ. राजेश
बाबैन, 11 जुलाई (निस)
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) द्वारा किसानों के लिए बाबैन में मेगा कृषि आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी देना और उन्हें वित्तीय रूप से सशक्त बनाना था। मेगा कृषि आउटरीच कार्यक्रम में 15 किसानों को 92 करोड़ रुपये का ऋण दिया गया। कार्यक्रम को मुख्य रूप से सफल बनाने में बाबैन के पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर सन्नी कुमार, सर्कल हेड हरिओम व रामपाल चोपड़ा व अन्य अधिकारियों का अहम रोल रहा है। पीएनबी के महाप्रबंधक डाॅ. राजेश प्रसाद ने कहा कि बैंक सरकार के साथ मिलकर 1 करोड़ या इससे अधिक कृषि संसाधन खरीदने पर बैंक 65 प्रतिशत तक अनुदान दे रहा है जिससे किसान गांव में अपना समूह बनाकर इसका लाभ उठा सकते है। बैंक के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. राजेश प्रसाद ने किसानों को विभिन्न ऋण योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि ऋणदाता लिए गए ऋण का सदुपयोग करेंगे तो इससे न केवल हमारी आर्थिक समृद्धि होगी बल्कि यह देश को विश्व की आर्थिक ताकत बनाने में भी सहायक साबित होगी। पीएनबी बैंक के मुख्य महाप्रबंधक डाॅ. राजेश प्रसाद ने कहा कि बैंक व किसान के बीच बिचौलियों की जरूरत नहीं है। बैंक सीधा आपके द्वार सेवा प्रदान कर रहा है और आगे भी करेगा। महाप्रबंधक सिकन्दर पाल ने किसानों सहित सभी लोगों को आह्वान किया कि वे बैंक से लिए गए ऋण का समय पर भुगतान करे। मौके पर कुरुक्षेत्र सर्कल के उप महाप्रबंधक जेपी सैनी, वरिष्ठ प्रबंधक राहुल रावत, डिप्टी सर्कल हेड जेपी सैनी, हरियाणा डिप्टी जरनल हेड सिकंदर सिंह, सरपंच सजीव सिंगला गोल्डी, मंडी प्रधान जगदीश ढीगड़ा, नैब सिंह पटाकमाजरा, पूर्व चेयरमैन हरिकेश सैनी, आढ़ती कृष्ण सैनी मौजूद रहे।
80 किसानों को दिये प्रमाण पत्र, सरपंच किये सम्मानित
समालखा (निस) : किसानों को कृषि संबंधी योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय द्वारा शुक्रवार को समालखा बीडीपीओ कार्यालय में मेगा कृषि आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व कृषकों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान करने के साथ-साथ ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के प्रतिभागियों को 80 प्रमाण पत्र वितरित किये गए। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा कृषि क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले सरपंचों व पूर्व सरपंचों को भी सम्मानित किया गया। पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम किया। मंच संचालन मुख्य प्रबंधक श्याम प्रसाद किलसन द्वारा किया गया। पंजाब नेशनल बैंक के कृषि आउटरीच कार्यक्रम का उद्घाटन समालखा की नायब तहसीलदार विनीति देवी ने किया। बतौर मुख्याथिति पंजाब नेशनल बैंक के प्रधान कार्यालय द्वारका दिल्ली के मुख्य महाप्रभंधक राकेश ग्रोवर ने कृषि सम्बन्धी सभी स्कीमों की जानकारी दी।