रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं : संतोष सारवान
श्री गुरु तेग़ बहादुर साहिब के 350वें शहीदी पर्व को समर्पित सिंहपुरा स्थित गुरुद्वारा दशमेश साहब में रक्तदान शिविर का आयोजन गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान तरसेम सिंह की देखरेख में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची पूर्व विधायक संतोष चौहान सारवान ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और इससे बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि गुरु तेग़ बहादुर साहिब जी ने मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए और उनके शहीदी पर्व पर रक्तदान करना वास्तव में उनके संदेश को आगे बढ़ाने जैसा है। रक्तदान जैसे कार्य समाज में एक नई ऊर्जा और एकजुटता का संचार करते हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे जैसी बुराइयों से दूर रहकर ऐसे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। शिविर में 20 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्त एकत्रित करने का कार्य डॉ. जितेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में सिविल हॉस्पिटल अंबाला शहर की टीम द्वारा किया गया। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर भाजपा खंड बराड़ा प्रधान डिंपल राणा, हरजिंदर सिंह, मक्खन सिंह लबाना, एचएसजीपीसी मेंबर राजेन्द्र सिंह कोकी, जसविन्द्र सोहाता, सुखविन्द्र सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।