मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की करनी व कथनी में कोई अंतर नहीं : रामकुमार रंबा
कुरुक्षेत्र, 7 जून (हप्र)
हरियाणा पिछड़ा वर्ग महासभा के अध्यक्ष रामकुमार रंबा ने अपने कार्यालय सिरसला रोड कुरुक्षेत्र में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हरियाण विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों जिन्होंने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के बच्चों को प्रतिभा सम्मान योजना के तहत 1,11,000 रुपए व सामान्य वर्ग बच्चों को 51,000 रुपए देने की घोषणा की है। रंबा ने मांग की कि पिछड़ा वर्ग के बच्चों को भी अनुसूचित जाति की भांति 1,11,000 रुपए देने चाहिए।
यह बच्चे गरीब परिवार से संबंध रखते हैं। रंबा ने कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार सभी वर्गों के लिए योजना बनाकर उन्हें लाभ देने का काम कर रही है। जिससे प्रत्येक वर्ग को योजना का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की करनी व कथनी में कोई अंतर नहीं है।
उन्होंने कहा कि प्रतिभा सम्मान योजना से बच्चों का हौसला बढ़ेगा और बच्चे भविष्य में और भी ज्यादा मेहनत करेंगे।
अगर बच्चे शिक्षित होंगे तो देश विकसित आत्मनिर्भर बनेगा और इसके बारे में मुख्यमंत्री से मिलकर पिछड़ा वर्ग के हितों की मांग करेगा।