पोर्टल पर 432 कर्मियों के अनुभव अपलोड को लेकर फंसा पेंच
डबवाली, 7 जुलाई (निस)
सेवा अधिकार हेतु संघर्षरत एचकेआरएन कर्मियों के लिये नयी दिक्कत सामने आ गई है। एचकेआरएन कर्मियों का अनुभव अपलोड करने के लिए खुले पोर्टल पर जनस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का अधिकारिक पेंच फंस गया है। विभाग के कार्यकारी अभियंता कार्यालय मंडल डबवाली ने अनुभव अपलोड करने के लिये इन कर्मियों के दस्तावेजी तथ्य मांग लिए हैं। जिससे नाराज डबवाली मंडल के अधीनस्थ उपमंडलों के एचकेआरएन कर्मियों ने सोमवार को डबवाली जनस्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यालय के समक्ष धरना व घेराव किया। बता दें कि जनस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, मंडल डबवाली में 432 एचकेआरएन कर्मी हैं, जिनसे से ज्यादातर के अनुभव आंकड़े पोर्टल पर दर्ज होने हैं। हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने एचकेआरएन कर्मियों की मांग पर एक पखवाडा पूर्व पत्र जारी करके कार्यकारी अभियंताओं को पोर्टल के अख्तियार जारी किये हैं। धरनारत कर्मियों का आरोप है कि अधिकारियों ने पूर्व में पोर्टल पर अपनी मनमर्जी से कर्मियों के अनुभव आंकड़े दर्ज कर रखे हैं। जिससे सैंकड़ों एचकेआरएन कर्मी सेवा अधिकार से वंचित हो जाएंगे व उनका आर्थिक भविष्य अंधकार में लिप्त हो जाएगा।