मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

समाज कल्याण के लिए संतों के संदेश आत्मसात करने की जरूरत : कृष्ण बेदी

हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि संत-महापुरुषों ने आदिकाल से ही समाज व दुनिया को सौहार्द, समरसता तथा सहिष्णुता का संदेश दिया है। इसी संदेश को आत्मसात कर सर्व समाज के कल्याण की...
उचाना में आयोजित कार्यक्रम में मंचासीन मंत्री कृष्ण बेदी, विधायक देवेन्द्र अत्री व अन्य। -निस
Advertisement

हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि संत-महापुरुषों ने आदिकाल से ही समाज व दुनिया को सौहार्द, समरसता तथा सहिष्णुता का संदेश दिया है। इसी संदेश को आत्मसात कर सर्व समाज के कल्याण की परिकल्पना साकार की जा सकती है। इन संत महापुरुषों में त्रिकालदर्शी व रामायण रचयिता भगवान महर्षि वाल्मीकि का नाम अग्रणी है। जिसे समस्त समाज वर्तमान में भी आपसी भाईचारा तथा समृद्ध जीवन जीने की शैली का मूल आधार मानता है।

कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी शनिवार को उचाना उपमंडल के गांव पालवां स्थित सर्वजातीय दाडन खाप के चबूतरा पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। सम्मान समारोह से पहले कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने पालवां स्थित ग्राम पंचायत भूमि पर वाल्मीकि भवन एवं छात्रावास निर्माण के उपलक्ष्य में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत की और पूजा अर्चना कर भवन एवं छात्रावास का शिलान्यास भी किया। भूमि पूजन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री के अलावा विधायक उचाना देवेंद्र अत्री, विधायक असंध योगेंद्र राणा, विधायक बवानीखेड़ा कपूर वाल्मीकि, उपायुक्त सोनीपत सुशील सारवान, महासचिव हरियाणा वाल्मीकि महासभा सत्यवान ढिलौड़ विशेष रूप से मौजूद रहे।

Advertisement

कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी व विधायक उचाना देवेंद्र अत्री द्वारा भगवान वाल्मीकि भवन व छात्रावास निर्माण के लिए 31-31 लाख रुपये देने घोषणा की विधायक असंध योगेंद्र राणा और विधायक बवानी खेड़ा कपूर वाल्मीकि ने भी दी 11-11 लाख रुपये की राशि दी।

Advertisement