ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

भारत रत्न गुलजारी लाल नंदा के आदर्शों को अपनाने की जरूरत : वीरेन्द्र पॉल

कुरुक्षेत्र, 20 मई (हप्र) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पॉल ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री गुलजारी लाल नंदा के आदर्शों को अपने जीवन में धारण करने की जरूरत हैं। जो व्यक्ति सदाचार को अपनाएगा वह निश्चित ही...
कुरुक्षेत्र में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि को सम्मानित करते आयोजक। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 20 मई (हप्र)

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पॉल ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री गुलजारी लाल नंदा के आदर्शों को अपने जीवन में धारण करने की जरूरत हैं। जो व्यक्ति सदाचार को अपनाएगा वह निश्चित ही अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगा। वे मंगलवार को गुलजारी लाल नंदा नीतिशास्त्र- दर्शनशास्त्र केन्द्र संग्रहालय एवं पुस्तकालय की ओर से आयोजित भाषण प्रतियोगिता और भक्ति/प्रेरक संगीत प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती व मां भारती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया गया।

Advertisement

भाषण प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी भाषण कौशल का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा दिखाई।

कुलसचिव ने कहा कि भारत रत्न नंदा सारी उम्र समाज के लिए जिए और कुरुक्षेत्र के विकास के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया। उन्होंने मजदूर व समाज के अंतिम छोर रहने वाले लोगों के लिए कानून बनवाए और उनके हितों के लिए कार्य किया।

Advertisement