हरियाणा में फूलों की खेती की बहुत संभावनाएं : प्रो. मल्होत्रा
इस मौके पर एमएचयू के कुलपति प्रो. एसके मल्होत्रा ने कहा कि फूलों की खेती प्रदेश के किसानों के लिए आर्थिक लाभ देने वाली फसल है। हरियाणा में फूलों की खेती की बहुत संभावनाएं है। किसान फूलों की खेती से परपरांगत खेती के बजाय कई गुणा फायदा ले सकते है, इसके अलावा अगर किसान फूलों से उत्पाद बनाने की ओर बढ़े तो ये मुनाफा काफी बढ़ सकता है साथ ही बहुत से लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा।
व्याख्यान के दौरान डॉ. सिंह ने फूलों की संरक्षित खेती में नवीनतम तकनीकों और सर्वोत्तम प्रथाओं पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने उत्पादकों के सामने आने वाली समस्याओं पर भी चर्चा की। छात्रों ने वैज्ञानिक की विशेषज्ञता से लाभान्वित होकर गुलदाउदी, जरबेरा, गुलाब, आर्किड, लिलियम और कट ग्रीन्स जैसी फूलों की फसलों की संरक्षित खेती पर बहुमूल्य ज्ञान प्राप्त किया।
डॉ. धर्म पॉल ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से सीखने का अवसर प्रदान करने के लिए इस तरह के शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा। इस अवसर पर डीन पोस्ट ग्रेजुएट स्टडीज डॉ. धर्मपाल, डॉ. आरके गोयल, छात्र कल्याण निदेशक डॉ. रंजन गुप्ता और फ्लोरीकल्चर विभागाध्यक्ष डॉ. किरण तथा सभी संकाय सदस्य भी मौजूद थे।