25 के समारोह को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह : बलकार बल्लू
आने वाली 25 सितंबर को रोहतक में मनाई जाने वाली ताऊ देवीलाल की जयंती में भाग लेन के लिए गुहला से सैकड़ों वाहनों का काफिला रवाना होगा।
इस जयंती समारोह को लेकर गुहला हलका के लोगों में भारी उत्साह है। ये शब्द इनेलो के हलका अध्यक्ष बलकार सिंह बल्लू ने प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भूपेंद्र सिंह जैलदार, किसान सैल के हलका अध्यक्ष बलजिंद्र सिंह सिधू के साथ लगभग एक दर्जन गांवों में निमंत्रण देने के उपरांत कहे। इनेलो नेताओं ने हलके के गांव मैंगड़ा, मंझेडी, बोपुर, गगड़पुर, पपराला, अरनौली, अहमदपुर गढ़ा, लंडेहड़ी, सोगलपुर में जाकर लोगों को रैली का न्योता दिया। इस मौके पर हलका अध्यक्ष बलकार बल्लू ने कहा कि ताऊ देवी जन जन के प्रिय नेता थे। इस मौके पर उनके साथ प्रेम पुनिया अरनौली, चरणजीत गढ़ा, चंद्रमणी शर्मा गोपुर, गुरपाल गगड़पुर, नरेश शर्मा गगड़पुर, तरसेम पपराला, बलबीर पपराला, अमरीक मैंगड़ा, बलवंत कसौली, हरबंस नंबरदार लंडाहेड़ी भी मौजूद रहे।