मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रायपुररानी ब्लॉक में खेल मैदानों की भारी कमी, समाजसेवी नरेश मुरादनगर ने की स्टेडियम निर्माण की मांग

रायपुररानी ब्लॉक के गांवों में स्टेडियम की भारी कमी है। खासकर, युवाओं और विद्यार्थियों को खेल प्रतिभा दिखाने के लिए पर्याप्त मैदान उपलब्ध नहीं हैं। क्षेत्र के समाजसेवी नरेश मुरादनगर ने इस विषय पर गंभीर चिंता जताते हुए सरकार से...
Advertisement

रायपुररानी ब्लॉक के गांवों में स्टेडियम की भारी कमी है। खासकर, युवाओं और विद्यार्थियों को खेल प्रतिभा दिखाने के लिए पर्याप्त मैदान उपलब्ध नहीं हैं। क्षेत्र के समाजसेवी नरेश मुरादनगर ने इस विषय पर गंभीर चिंता जताते हुए सरकार से ब्लॉक स्तर पर आधुनिक स्टेडियम के निर्माण की मांग की है।

उन्होंने कहा कि आज का युवा मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक पढ़ाई तक सीमित हो गया है, जबकि खेल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जरूरी हैं। दुर्भाग्यवश, रायपुररानी ब्लॉक के गांवों में खेल मैदान या स्टेडियम जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। नरेश मुरादनगर का कहना है कि कालका विधानसभा क्षेत्र में खेल के नाम पर सिर्फ नाममात्र की व्यवस्थाएं हैं। यदि रायपुररानी ब्लॉक में स्टेडियम का निर्माण होता है, तो इससे सैकड़ों युवाओं को लाभ मिलेगा और वे खेलों में भविष्य बना सकेंगे।

Advertisement

उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की कि इस ज़रूरी विषय पर त्वरित संज्ञान लेकर स्थायी स्टेडियम निर्माण की योजना लागू की जाए।

Advertisement
Show comments