मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नूंह में जाम हुआ आम, बाईपास से जनता को मिलेगी राहत : आफताब अहमद

गुरुग्राम, 8 अप्रैल (हप्र) जाम की समस्या से परेशान लोगों को राहत दिलाने समेत नूंह जिले की चार महत्वपूर्ण मांगों को पूरा करवाने के लिए विधायक आफताब अहमद ने सड़क, परिवहन और हाईवे मंत्रालय के सचिव वी. उमाशंकर से मुलाकात...
नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद केंद्रीय, सड़क, परिवहन और हाईवे मंत्रालय के सचिव वी. उमाशंकर को मांगों का ज्ञापन देते हुए। -हप्र

गुरुग्राम, 8 अप्रैल (हप्र)

जाम की समस्या से परेशान लोगों को राहत दिलाने समेत नूंह जिले की चार महत्वपूर्ण मांगों को पूरा करवाने के लिए विधायक आफताब अहमद ने सड़क, परिवहन और हाईवे मंत्रालय के सचिव वी. उमाशंकर से मुलाकात की और मांगों का पत्र सौंपा। पत्र में विधायक आफताब अहमद ने नूंह, उत्तर दक्षिण बाईपास बनाने की मांग की और कहा कि 248ए राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी ट्रैफिक के कारण नूंह शहर में जाम आम हो गया है। इसके निजात के लिए शहर में बाईपास बनना समय की मांग है, जो पलवल-नूंह रोड व होडल-नूंह-पटौदा मार्ग से होते हुए गुजरेगा। इसके अलावा विधायक ने भादस, मालब गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग 248-ए पर बाईपास बनाने की मांग रखी है। उन्होंने नूंह, फिरोजपुर झिरका राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन कार्य के साथ साथ बाईपास की मांग दोहराई है। गौरतलब है कि विधायक आफताब अहमद ने हाल ही में सड़क परिवहन व एक्सप्रेस-वे मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए नूंह से फिरोजपुरझिरका राजस्थान बॉर्डर तक फोरलेन करने का मुद्दा उठाया था। पत्र में उजीना व मरोडा में बडोदरा-दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर कट देने की मांग की है।