मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हरियाणा मे सुशासन की सरकार, करप्शन की जगह नहीं : भड़ाना

विधायक के जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंची 292 शिकायत
Advertisement
समालखा, 16 जून (निस)

विधायक मनमोहन भड़ाना ने सोमवार को खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय के सभागार में खुले दरबार में जन सुनवाई की। तीन घंटे से भी ज्यादा देर तक चले इस कार्यक्रम में 292 शिकायतें आईं, जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही निपटारा किया गया। बाकी को संबंधित अधिकारियो को सौंप दिया गया।

Advertisement

इस मौके पर भड़ाना ने कहा कि हरियाणा में सुशासन की सरकार चल रही है, जिसमें करप्शन के लिए कोई जगह नहीं है। नगर पालिका की जमीन को कब्जाने वाले निजी अस्पताल के मामले की जांच एसडीएम द्वारा की जा रही है। दोषियों को बख्शा नही जाएगा। खुले दरबार में हुई अव्यवस्था के सवाल पर विधायक भड़ाना ने कहा कि यह खुला दरबार नहीं बल्कि जनसुनवाई कार्यक्रम था।

इसके पीछे 10 घंटे के कामों को मात्र तीन घंटे मे निपटाने की सोच थी। हलके के लोगों की समस्याओं को लेकर वह सोमवार को समालखा बापौली ब्लाॅक में दोपहर 2 से 5 बजे तक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर उनका निपटारा किया करेंगे।

एसडीएम की अध्यक्षता मे आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम मे डीएसपी नरेंद्र कादियान, तहसीलदार ललिता दलाल, पालिका सचिव मनीष शर्मा, एसडीओ बिजली निगम शिव कुमार, एसडीओ पब्लिक हेल्थ मोहित शर्मा, एसडीओ पीडब्लूडी सहित सभी विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi Newsharyana news