मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शहरों में अवैध कॉलोनियों की भरमार, तोड़फोड़ की कार्रवाई के बाद भी पनप रहीं

शहर के अलावा घरौंडा, असंध, इंद्री, तरावड़ी व नीलोखेड़ी में करीब 108 से अधिक अवैध कॉलोनियां जोकि करीब 417 एकड़ में काटी जा रही हैं, ये वे कॉलोनियां हैं, जिनके खिलाफ जिला नगर योजनाकार विभाग की ओर से कार्रवाई की...
Advertisement

शहर के अलावा घरौंडा, असंध, इंद्री, तरावड़ी व नीलोखेड़ी में करीब 108 से अधिक अवैध कॉलोनियां जोकि करीब 417 एकड़ में काटी जा रही हैं, ये वे कॉलोनियां हैं, जिनके खिलाफ जिला नगर योजनाकार विभाग की ओर से कार्रवाई की जा चुकी है। इसके अलावा कई अवैध कॉलोनियां ऐसी हैं, जो सामने होते हुए भी विभाग की नजर से दूर हैं। जिसके चलते शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में अवैध कॉलोनियों में तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है। जो अवैध कॉलोनियों के कारोबार को जानबूझ कर बढ़ावा देने जैसा है। घोघड़ीपुर रोड, हॉकी स्टेडियम के नजदीक, नई अनाजमंडी के पीछे, हांसी रोड के पास, कैथल रोड पर, हकीकत नगर के सामने, बजीदा रोड, कम्बोपुरा के पास आदि अनगनित अवैध कॉलोनियां हैं, जिन पर विभाग के अधिकारियों की नजर नहीं पहुंच रही। जिससे शहर में अवैध कॉलोनियां काटने वाले कॉलोनाइजरों के हौसले बुलंद हैं। मंगलवार को भी जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा निसिंग (करनाल) में 2 अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई।

Advertisement
Advertisement
Show comments