ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

शटर काटकर एक ही रात में 5 दुकानों में चोरी

चोर आजकल बिना ताला तोड़े शटर को काटकर या फाड़कर चोरी को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही वाकया शाहाबाद के गांव दयालनगर में देखने को मिला जब चोरों ने एक ही रात में 5 दुकानों में चोरी को अंजाम...
शाहाबाद में चोरों द्वारा काटा गया एक दुकान का शटर। -निस
Advertisement

चोर आजकल बिना ताला तोड़े शटर को काटकर या फाड़कर चोरी को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही वाकया शाहाबाद के गांव दयालनगर में देखने को मिला जब चोरों ने एक ही रात में 5 दुकानों में चोरी को अंजाम दिया। उधर से एक व्यक्ति अपनी ड‍्यूटी पर जा रहा था कि उसने देखा कि चोर दुकानों में चोरी कर रहे हैं जिस पर उसने संबंधित दुकानदार को सूचित किया। दुकानदार तुरंत अपनी दुकान पर पहुंचा जिस पर चोर एक बोरा वहीं छोड़कर दुकान के पीछे लगते खेतों से फरार हो गए। दुकानदार ने इसकी सूचना 112 को दी जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद पाया गया कि थोड़ी थोड़ी दूरी पर 4 अन्य दुकानों को भी निशाना बनाकर चोरी कर ली गई। पहली वारदात आशु जनरल स्टोर पर घटी जहां से चोर परफ्यूम, गल्ले में रखे नए व पुराने नोट, नए नोटों की गड्डियां, नए नोटों के हार व अन्य सामान चोरी करके ले गए। दूसरी घटना ममता ब्यूटी पार्लर पर घटी जहां पर चोर पार्लर से संबंधित सभी मशीनें, क्रीम, पावडर व अन्य सामान चोरी करके ले गए। एक अन्य दुकान आरएस ज्वलैर्स से चोर चांदी चोरी करके ले गए हैं। बिट्टू जनरल स्टोर के यशपाल ने बताया कि चोर उनकी दुकान का शटर काटकर परफ्यूम, काजू, बादाम, नकदी, साबुन, पेस्ट व अन्य सामान चोरी करके ले गए हैं। इसी प्रकार चोर राधा कृष्ण मोबाइल की दुकान के शटर तोड़कर 3 नए मोबाइल व लीड‍्स, चार्जर आदि चोरी करके ले गए। इसी प्रकार सैनी केमिस्ट से दुकान चोर नकदी व साबुन इत्यादि चोरी करके ले गए हैं।

Advertisement
Advertisement